
जयपुर रोड पर हादसा: बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल




जयपुर रोड पर हादसा: बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
बीकानेर। जयपुर रोड पर स्थित मंडा कॉलेज के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय मनीष पुत्र सोहनराम नायक घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब मनीष की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीर शिवशंकर ने तुरंत घायल मनीष को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया।
इलाज जारी, परिजनों को दी गई सूचना
मनीष का इलाज पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शुरू कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने मनीष के परिजनों को सूचना दे दी है, जो जल्द ही अस्पताल पहुंचने वाले हैं।
हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।




