
मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार




खाजूवाला। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खाजूवाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 7 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई: 11 KYD में 6.3 किलो डोडा पोस्त बरामद
खाजूवाला पुलिस ने 11 KYD निवासी शमशेर सिंह के पास से 6 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।
दूसरी कार्रवाई: बीकानेर रोड पर 1.4 किलो डोडा पोस्त जब्त
बीकानेर रोड पर एक और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुनील कुमार के पास से 1 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह के निर्देश पर और खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में की गई। खाजूवाला एसएचओ सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने टीम का नेतृत्व करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया।




