
पटवारियों की हड़ताल से अटके काम, जारी नहीं हो रहे प्रमाण-पत्र. .सीमा ज्ञान में व्यवधान




पटवारियों की हड़ताल से अटके काम, जारी नहीं हो रहे प्रमाण-पत्र. .सीमा ज्ञान में व्यवधान
खुलासा न्यूज़। राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के निस्तारण नहीं होने के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी है। गिरदावरी एप में संशोधन और ग्रेड पे में बदलाव सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 14 दिनों से पटवारी हड़ताल पर हैं। इस कारण ग्रामीणों के महत्वपूर्ण दस्तावेज संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
क्रॉप कटिंग प्रयोग का विशेष महत्व है क्योंकि इसी के आधार पर जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। यह प्रक्रिया फसल उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त करने में मदद करती है। इन आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि, बारिश, अत्याधिक वर्षा और अन्य प्राकृतिक नुकसान के साथ-साथ फसल बीमा की राशि का निर्धारण किया जाता है।
यह काम हो रहे प्रभावित
नामांतरकरण, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, सीमा ज्ञान, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, राजस्व वसूली, पत्थरगढ़ी, नक्शा तरमीम, भूमि विभाजन, भूमि आवंटन, प्रमाण पत्रों की जांच, कृषि गणना, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, जनसुनवाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अतिक्रमण निस्तारण, पेंशन प्रकरणों की जांच, खाद्य सुरक्षा आवेदन जांच एवं भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य ।




