[t4b-ticker]

23 से 25 जनवरी तक आयोजित इस परीक्षा का पेपर लीक!, रद्द कर जांच के लिए कमेटी का गठन

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित नर्सिंग कोर्स परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इसकी शिकायत के बाद RUHS प्रशासन ने इन तीनों दिनों में हुई परीक्षा को रद्द करते हुए जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। इस घटना के बाद अब RUHS प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। क्योंकि ये एग्जाम RUHS प्रशासन की निगरानी में ही करवाए गए हैं।

RUHS के कार्यवाहक कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल के अनुसार नर्सिंग कोर्स के फर्स्ट, सेंकेंड और थर्ड सेमेस्टर के एक-एक विषय की परीक्षा 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित करवाई गई थी। इनमें से 24 और 25 जनवरी को आयोजित परीक्षा की गोपनियता भंग होने की शिकायत मिली। इस शिकायत के बाद प्राथमिक स्तर पर जांच करने पर सही पाए जाने के बाद हमने कमेटी का गठन करते हुए तीनों दिनों की परीक्षा को रद्द कर दिया है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में हमने एक मुकदमा भी दर्ज करवाया है। वहीं कमेटी को जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा की नई तारीखों का निर्धारण किया जा सके।

इन विषय की थी परीक्षाएं

डॉ. धनंजय अग्रवालके अनुसार नर्सिंग डिग्री कोर्स के प्रथम सेमेस्टर का एनाटॉमी और साइक्लॉजी, सेकेंड सेमेस्टर का बायोकैमिस्ट्री, न्यूट्रिशियन एंड डायिटशियस्ट का और तीसरे सेमेस्टर का माइक्रो बायोलॉजी एंड इंफेक्शन कंट्रोल इंक्लूडिंग सेफ्टी विषय का एग्जाम हुआ था। इन तीनों ही सेमेस्टर के तीनों विषयों के एग्जाम को निरस्त किया गया है।

Join Whatsapp