Gold Silver

बीकानेर शहर में स्पा सेंटरों से फलफूल रहा है जिस्मफिरोशी का अवैध व्यापार

बीकानेर शहर में स्पा सेंटरों से फलफूल रहा है जिस्मफिरोशी का अवैध व्यापार
बीकानेर(शिव भादाणी)। बीकानेर शहर में अगर देखा जाया तो सैकड़ों स्पा सेंटर अवैध रुप से संचालित हो रहे है। प्राय: सभी स्पा सेंटर नियमों को धत्त बताते हुए काम कर रहे है। जहां पर स्पा के नाम पर महिलाओं से जिस्मफिरोशी का धंधा करवा जाता है। बीकानेर पुलिस ने कई बार स्पा सेंटरों पर छापेमारी करते हुए इन पर दबिश देकर महिलाओं व पुरुषों को दबोचा है। शहर के कोटगेट, नयाशहर कोतवाली, जेएनवीसी, बीछवाल, मुक्ताप्रसाद आदि थाना क्षेत्रों में बने स्पा सेंटर नियम कानूनों को ठेंगा बातते हुए सेंटरों पर अवैध काम करते है। स्पा सेंटरों पर ज्यादात्तर य़ुवा वर्ग इसमें अपने कदम बढ़ा लिये है। शाम होते युवावर्ग इस ओर चले जाता है।
पुलिस नही करती जांच
मजे की बात तो यह हैकि पुलिा शिकायत पर ही दबिश देती है । जिससे इन स्पा सेंटरों संचालकों के हौसले बुलद हो गये और वो ाहर व शहर से बाहर की लड़कियो को स्पा करने े बहाने बुला लेते है और उनसे जिस्मफिरोशी का धंधा करता है। बीकानेर मे अहमदाबाद, दिल्ली, नेपाल, सहित कई राज्यों व राज्यों से बाहर की लड़कियां काम करती है। जो पूरी तरह से इस गंदे काम में लिप्त रहती है। नाबालिग लड़कियां तक इस काम में घुसी हुई है।

Join Whatsapp 26