
बंधी का खेल : बीकानर में जिप्सम के अवैध खनन का काला कारोबार, थाने के आगे से निकलते है ट्रक, सिस्टम मौन






बंधी का खेल : बीकानर में जिप्सम के अवैध खनन का काला कारोबार, थाने के आगे से निकलते है ट्रक, सिस्टम मौन
- पत्रकार शिव भादाणी की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे बज्जू व दंतौर सहित कई क्षेत्रों में अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिप्सम माफिया अवैध तरीके से खनन कर भारी मात्रा में खनिज फैक्ट्रियों में पहुंचकर सरकार को चूना लगा रहे हैं। इस काले कारोबार के आगे सिस्टम मौन है। थाने के आगे से ओवरलोड जिप्सम से भरे ट्रक गुजरते है, लेकिन पुलिस इन ओवरलोड जिप्सम से भरे ट्रकों पर कोई कार्यवाही नहीं करती है। मजे की बात तो यह है कि इन ट्रकों के कोई नंबर नहीं होते है, बिना नंबरी ट्रक पुलिस थानों के आगे से गुजरते है। 26 जनवरी की शाम करीबन 5 बजे बज्जू थाना पुलिस थाने के आगे यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही कर रही थी, इस बीच ओवरलोड जिप्सम से भरे कई ट्रक निकले लेकिन उन ट्रकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। बता दें कि बज्जू सहित इन क्षेत्रों में लंबे समय से जिप्सम का अवैध खनन किया जाता रहा है। चोरी-छिपे माफिया द्वारा जिप्सम का अवैध खनन कर रात के समय ट्रकों में भरकर परिवहन किया जा रहा है। हालांकि समय समय पर पुलिस प्रशासन इन पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की जाती है। अब देखने वाला विषय यह है कि जिले के ईमानदार मुखिया क्या कार्यवाही करते है ?
पुलिस थाने के आगे से गुजरते है ट्रक
खनन क्षेत्र से जिप्सम भरकर ओवरलोड ट्रक कई पुलिस थानों के आगे से भी गुजरते हैं। सीमावर्ती क्षेत्र से जाते है। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र से ओवरलोड जिप्सम भरकर ट्रक सीमेंट व पीओपी की फैक्ट्रियों में पहुंचाते हैं। मासिक बंधी के चलते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जिम्मेदारों के स्तर पर जिप्सम माफिया पर नकेल डालने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। हालात इस कदर हो गए कि ज्यादा कारोबार वाले ग्रामीण थानों में पोस्टिंग के लिए तो मंत्रियों और बड़े अफसरों का हस्तक्षेप तक होता है।


