Gold Silver

तिलक की फिफ्टी से भारत ने जीता दूसरा टी-20, इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में रोमांचक मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 166 रन का टारगेट दिया था। भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तिलक वर्मा की नॉटआउट फिफ्टी से टीम ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीत लिया। भारत को 20वें ओवर में 6 रन की जरूरत पड़ी। इंग्लैंड के लिए जैमी ओवर्टन ने आखिरी ओवर फेंका। भारत से तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई पिच पर मौजूद रहे। तिलक ने पहली गेंद पर 2 रन लिए, फिर दूसरी गेंद पर चौका लगाया और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए। दूसरा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा।

Join Whatsapp 26