Gold Silver

मंदिरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंदिरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार पिछले काफी दिनों से मन्दिरों में हो रही लगातार चोरियों के संबंध में थानाधिकारी संदीप कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया। टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए रात्री में मन्दिरों में चोरी करने वाले चोर ओमप्रकाश पुत्र हड़मानाराम जाति सोनी उम्र 34 साल निवासी गजसुखदेसर पुलिस थाना जसरासर व लक्ष्मण पुत्र मूलाराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी गजसुखदेसर पुलिस थाना जसरासर को दस्तयाब किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिनको शनिवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से देवाराम हैडकानि द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी, देवाराम हैडकानि, बलवान कानि, सुमित कानि, मिन्टू कानि शामिल रहे।

Join Whatsapp 26