
बडी खबर: भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला शुरु






बडी खबर: भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला शुरु
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व के अंतर्गत आज पार्टी कार्यालय में आयोजित निर्वाचन बैठक में भरतपुर से शिवानी दायमा, अजमेर शहर से रमेश सोनी एवं भाजपा अजमेर देहात जीतमल प्रजापत जी के नाम जिलाध्यक्ष पद की घोषणा हुई है। जानकारी ऐसी सामने आ रही है जल्द ही सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जायेगी।बीकानेर में भी हलचल तेज हो गई है। शहर एवं देहात के प्रभारी बीकानेर पहुंच चुके हैं। अनुमान है कि दोनों को पर्चियां मिली है जिनमें अध्यक्षों के नाम हैं। मंडल अध्यक्षों व मतदाताओं के साथ मीटिंग में इन नामों पर मुहर लगवाई जाएगी। इस बीच बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास के अचानक जयपुर जाने को लेकर भी चर्चाएं चल पड़ी हैं। राजनीतितक हलकों में यह साफ संदेश है कि जो तीन नाम चर्चा में चल रहे हैं उनमें से दो पर विधायक व्यास बिलकुल सहमत नहीं है। ऐसे में जिस तरह अजमेर में वर्तमान अध्यक्ष को रिपीट किया गया है, उसी तरह बीकानेर में भी एक विकल्प रिपीट को लेकर सामने आया है।


