Gold Silver

दुर्गामाता मंदिर में षट्तिला एकादशी के अवसर पर किया हवन

दुर्गामाता मंदिर में षट्तिला एकादशी के अवसर पर किया हवन

खुलासा न्यूज़। माघ माह की षट्तिला एकादशी के अवसर पर श्री करणी नगर स्थित दुर्गामाता मंदिर के हर वर्ष के भांति 25 जनवरी 2025 को मंदिर के 20 वा पट्टोसाव के पावन अवसर पर ज्यों पं. श्री आशीष भादाणी के आचार्यत्व में एकादश ब्राह्मणों सहित श्री दुर्गा माता मंदिर करणी नगर में विष्णु पूजन और विशेष अर्चन के साथ हवन का कार्यक्रम किया गया। डॉ ज्यों पं गोपाल भादाणी ने बताया कि षट्तिला एकादशी के दिन तिल के दान और हवन करने से व्यक्ति के जीवन हर प्रकार की उन्नति प्राप्त होती है तथा एक तिल के दान को स्वर्ण दान के समान होता है। दुर्गा माता मंदिर के मुख्य पुजारी श्री भैरूरतन जी छंगाणी ने मंदिर के समस्त कार्यकलापों में अपना विशेष सहयोग दिया। पट्टोत्सव में पंडित गोविंद छंगाणी पंडित दीपक भादाणी ने पूजन और अर्चन करवाया।पंडित मदन महाराज ने भगवती के विशेष भजनों से प्रस्तुति दी। पंडित अनिल ओझा पंडित केशव भादाणी और पंडित खुशहाल भादाणी ने हवन कर्म करवाया । पंडित मोहन ओझा,पंडित अंकित कलवानी ने अनुष्ठान में यज्ञ देवी के कवच, अर्गला कीलक तथा विष्णु के अर्चन और पाठ किया। आयोजन के मुख्य यजमान कन्हैयालाल जी पवार संगीता पवार, अशोक जी सोनी लीला जी, पवन कुमार बंसल मंजू बंसल।अन्य यजमान लक्ष्मण सिंह भाटी सूरज भूनड लक्ष्मण सिंह(नापासर) कन्हैया लाल जी पारीक रामकुमार जी भादू सहयोग किया।आयोजन में महाआरती किशन गोपाल ओझा ने निर्देश में हुआ। हवन के बाद सभी भक्त जानों की सहायता से एकादशी व्रत की फलाहारी सहित भंडारा किया गया।

Join Whatsapp 26