Gold Silver

ऐसा क्या हुआ कि शहर की इस स्कूली छात्राओं ने कर डाला रास्ता जाम

ऐसा क्या हुआ कि शहर की इस स्कूली छात्राओं ने कर डाला रास्ता जाम
बीकानेर। स्कूल मर्ज करने को लेकर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक़ को जाम कर दिया। घटना जस्सुसर गेट के बाहर कोठारी अस्पताल की और जाने वाली सडक़ पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। जहंा पर स्कूल मर्ज करने को लेकर छात्राओं ने सडक़ पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाने का प्रयास जारी है। विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि हमारे यहां कम नामाकंन जैसी कोई स्थिति नहीं थी फिर शिक्षा विभाग ने हमारी स्कूल को मर्ज कर दिया है जो कि गलत है। छात्राओं का कहना है कि बालिका विद्यालय अलग से संचालित हो रहा था लेकिन ना जाने क्यों 300 के करीब नामांकन होने के बावजूद हमारी स्कूल को मर्ज कर दिया है। छात्राएं करीब एक घंटे से विरोध प्रदर्शन कर रही है और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दे कि बीते दिनों शिक्षा विभाग की और से प्रदेशभर में स्कूलों को मर्ज करने और बंद करने को लेकर आदेश जारी किए गए थे। जिसके चलते इस स्कूल को भी मर्ज करने का आदेश दिया गया था हालांकि जनप्रतिनिधियों ने इस बालिका विद्यालय को मर्ज करने के आदेश को गलत बताया है। वहीं विधायक जेठानंद व्यास ने भी स्कूल को मर्ज नहीं करने को लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।

Join Whatsapp 26