
महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 2 गाड़ियां जलकर राख






खुलासा न्यूज़। महाकुंभ का आज 13वां दिन है। अब तक 10.80 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। शनिवार सुबह महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर-2 के पास दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
फायर अफसर विशाल यादव ने बताया- एक गाड़ी में आग लग गई थी। उसके पास खड़ी दूसरी गाड़ी भी आधी जल गई। वजह अभी स्पष्ट नहीं है। इससे पहले 19 जनवरी को सिलेंडर की गैस लीक होने से सेक्टर- 19 में आग लग गई थी। इसमें 180 टेंट जल गए थे।
सीएम योगी आज फिर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ शुरू होने के बाद उनका यह तीसरा दौरा है। वह मौनी अमावस्या स्नान से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अनुमान है कि इस दिन 8 से 10 करोड़ लोग स्नान के लिए पहुंच सकते हैं।
योगी अखिल योगी महासभा में शामिल होंगे। कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से मुलाकात करेंगे। फिर विश्व हिंदू परिषद शिविर में संत सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
कुंभ में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।


