Gold Silver

बीकानेर: इस छात्रनेता पर मारपीट कर रुपए छीनने का लगाया आरोप

बीकानेर: इस छात्रनेता पर मारपीट कर रुपए छीनने का लगाया आरोप
बीकानेर। छात्रनेता पर मारपीट कर पैसे छीन लेने के आरोप में शुक्रवार को जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया गया। तिलकनगर निवासी जयसिंह ने छात्र नेता तनवीर सिंह भाटी, चरणजीत बिश्रोई व अन्य पर आरोप लगाया कि 22 जनवरी की रात को आठ बजे आरोपी दुकान पर आए और लाठियों, सरियों से मारपीट की। गले से 1000 हजार रुपए निकाल कर ले गए।

Join Whatsapp 26