
एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की चार खबरें





- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की मारपीट
- युवती पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप
- किराने की दुकान के ताले तोड़ चुराया सामान व नकदी
- पत्नी-पति से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की मारपीट
बीकानेर। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से गुस्साए युवकों द्वारा दुकान मारपीट किये जाने के आरोपों के चलते दो युवकों के खिलाफ नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ जेएनवीसी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। तिलकनगर निवासी जयसिंह पुत्र आनन्दसिंह राजपूत ने जेएनवीसी थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादी अपने पिता की दुकान पर काम कर रहा था इस दौरा तनवीरसिंह भाटी व चरणजीतसिंह बिश्रोई 7-8 अन्य युवकों के साथ आए व शराब के लिए रूपये मांगे। जिसके लिए इनकार करने पर गुस्साए आरोपियों ने परिवादी के साथ लाठी-सरियों से मारपीट की व दुकान के गल्ले से 1000 रूपये निकाल लिए। पुलिस ने मामले में परिवाद के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच जेएनवीसी थाना के सहायक उप निरीक्षक भवानीदान कर रहे हैं।
युवती पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप
बीकानेर। चुरू के करणसर निवासी युवती पर श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर निवासी अधेड़ को पीटने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर निवासी बाबूला पुत्र बुधराम ने श्रीडूंगरगढ़ थाना में लिखित परिवादी दिया की चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के करणसर गांव निवासी रेशमी पुत्र रामलाल द्वारा परिवादी के साथ मारपीट व गाली-गलौच की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच श्रीडूंगरगढ़ थाना के हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंपी गई है।
किराने की दुकान के ताले तोड़ चुराया सामान व नकदी
बीकानेर। किराने की दुकान के ताले तोड़ कर सामान व नगदी चोरी का मामला सामने आया है। वारदात नोखा थाना क्षेत्र के धुपालिया गांव में हुइ है। नोखा थाना क्षेत्र के धुपालिया निवासी कुभंसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपुत ने नोखा थाना में लिखित परिवाद दिया की मंगलवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा परिवादी की दुकान के ताले तोड़कर दुकान से नगदी व किराने का सामान चुरा लिया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक राजुराम को सौंपी गई है।
पत्नी-पति से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। घर के गेट के सामने महिला व उसके पति से गाली-गलौच, मारपीट व जाने से मारने की धमकी देने के मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक महिला व एक युवती शामिल है। पांचू थाना क्षेत्र के बन्धाला निवासी मैना पत्नी सहीराम बिश्रोई ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी रिछपाल पुत्र शंकरलाल, चंद्रकला पत्नी रिछपाल, रामस्वरूप पुत्र चंदूराम, रामनिवास, प्रेमसुख, मनोज पुत्रगण रामस्वरूप व माया पुत्री रामस्वरूप द्वारा परिवादिया के घर के गेट के आगे एकराय होकर परिवादिया व परिवादिया के पति के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गई। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच पांचू थाना के हैड कांस्टेबल रामनिवास को सौंपी गई है।


