[t4b-ticker]

शहर के इस इलाके में बीकेईएसएल की टीम के साथ मारपीट, एईएन ने करवाया मामला दर्ज

शहर के इस इलाके में बीकेईएसएल की टीम के साथ मारपीट, एईएन ने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाके में एक मौहल्ले में बीकेईसीएल की टीम बकाया बिल नहीं जमा करवाने पर कनेक्शन काटने गई टीम पर हमला कर निकाली गालियां। मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर इलाके के बिस्सों के चौक में बीकेईएसएल की उपभोक्ता श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी हीरालाल के बिजली बिल के 23302 रुपये काफी समय से बकाया चल आ रहे था जो वह जमा नहीं करवा रही थी। नियमानुसार लक्ष्मी देवी के निवास स्थान का बिजली काटना चाहा तो वहं पर संतोष कुमार ने हमारी टीम को बिजली कनेक्शन कटाने नहीं दिया तथा मुझे भी रोक लिया हमारे गाड़ी की चाबी छील ली और हमें गालियां निकालने लगा तथा जान से मारने की धमकियां देने लग थाप मुक्कों से मारपीट करने लगा व राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की तथा राजकीय कार्य नहीं देने दिया गाड़ी की चाबी छीन ली गाली गलौच कर थाप मुक्कों से मारपीट की। इस पर बीकेईएसएल के एईएन प्रवीव कुमार ने श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी हीरालाल के खिलाफ 121 (1), 132, 307, 115 (2),351(2), 126 (2), बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शीशराम हैडकांनि को दी गई है।

Join Whatsapp