करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में रोष

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में रोष

खुलासा न्यूज बीकानेर। करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम को करीब आठ बजे के आसपास गांव सातलेरा में नेशनल हाइवे पर हुआ। जहां टूटे हुए 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सातलेरां में बने हुए विद्युत निगम के जीएसएस के पास गुरुवार शाम को एक जीप और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हालांकि वाहनों की टक्कर में कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन टक्कर के बाद जीप से उतर कर जा रहे जीप सवार का पैर वहां पहले से टूटे पड़े बिजली तार पर आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक गिरधारी महिया भी अस्पताल पहुंचे और विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे है। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। शुक्रवार सुबह विरोध-प्रदर्शन भी किया जा सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |