राजस्थान में बदला गया एक और योजना का नाम, राम के नाम से होगा अब यह प्रोजेक्ट

राजस्थान में बदला गया एक और योजना का नाम, राम के नाम से होगा अब यह प्रोजेक्ट

राजस्थान में बदला गया एक और योजना का नाम, राम के नाम से होगा अब यह प्रोजेक्ट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान सरकार ने एक और बड़ी परियोजना का नाम बदलते हुए इसे भगवान राम से जोड़ा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना (PKC-ERCP) का नाम अब “राम जल सेतु लिंक परियोजना” होगा।

पहले भी हुआ नाम परिवर्तन
इस परियोजना को पहले पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के नाम से जाना जाता था। सरकार बदलने के बाद इसका नाम पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना रखा गया था, और अब इसे “राम जल सेतु लिंक परियोजना” के नाम से जाना जाएगा। यह घोषणा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर की गई।

प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण
17 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के पास आयोजित एक समारोह में इस परियोजना का लोकार्पण किया था। इस दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच एक समझौता भी हुआ था।

17 जिलों को होगा लाभ
यह परियोजना 17 जिलों की 3.25 करोड़ आबादी को पीने का पानी उपलब्ध कराएगी और 25 लाख किसानों की लगभग चार लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी प्रदान करेगी। इस परियोजना के जरिए राजस्थान के ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Join Whatsapp 26