शहरवासी टैक्सी चालकों से रहे सावधान, पहले लूट, अब छीना झपटी

शहरवासी टैक्सी चालकों से रहे सावधान, पहले लूट, अब छीना झपटी

शहरवासी टैक्सी चालकों से रहे सावधान, पहले लूट, अब छीना झपटी
टैक्सी चालक ने झपटा मार गले से सोने की मूर्त तोडक़र भागा
बीकानेर। एक टैक्सी चालक झपटा मार गले से सोने की मुरत छीनकर भाग गया। घटना 21 जनवरी को म्म्युजियम सर्किल की है। इस संबंध में दासोड़ी निवासी लाधुदान चारण पुत्र ईशुदान ने टैक्सी चालक के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह म्म्युजियम सर्किल पर टैक्सी से उतर रहा था। इस दौरान टैक्सी चालक ने झपटा मार उसके गले से सोने की मुरत छीन ली। उसके बाद चालक ने उसे धक्का देकर टैक्सी लेकर जयपुर रोड़ की तरफ भाग गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |