बीकानेर : बड़ी मात्रा में अफीम व लाखों रुपयों सहित तस्कर को घर में घुसकर दबोचा

बीकानेर : बड़ी मात्रा में अफीम व लाखों रुपयों सहित तस्कर को घर में घुसकर दबोचा

– जिला स्पेशल टीम के प्रभारी रमेश सर्वटा ने की कार्रवाई
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईजी जोस मोहन के निर्देश पर बीकानेर डीएसटी टीम लगातार स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। आज डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करवाते हुए एक किलो अफीम, डेढ़ किलो डोडा पोस्त व तीन लाख पैंतीस हजार रुपए नकद सहित एक आरोपी को दबोचा है।

नोखा के बीकासर निवासी हेमाराम सारण को उसके निवास से रंगे हाथों दबोचा गया है। आईजी जोस मोहन द्वारा गठित व एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में काम कर रही जिला स्पेशल टीम के प्रभारी रमेश सर्वटा ने यह कार्रवाई करवाई है। सर्वटा ने मुखबिर की सूचना पर नोखा पुलिस को सूचना दी, जिस पर आरोपी को धरा गया। बता दें कि सर्वटा लगातार अवैध व्यापार की कमर तोड़ रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |