नशीली गोलियों सहित एक युवक को पुलिस ने दबोचा,नशे का जाल शहर से लेकर गांव के खेतों तक पहुंचा

नशीली गोलियों सहित एक युवक को पुलिस ने दबोचा,नशे का जाल शहर से लेकर गांव के खेतों तक पहुंचा

नशीली गोलियों सहित एक युवक को पुलिस ने दबोचा,नशे का जाल शहर से लेकर गांव के खेतों तक पहुंचा
बीकानेर। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के खिलाफ जिले में पुलिस सक्रिय है। सेरूणा पुलिस ने एक युवक को नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पवन कुमार ने सेरूणा सहित एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल सेवानंद, रमेश, सुमन एरिया डोमेनेशन कार्रवाई के तहत गश्त पर रवाना हुए। ये दल दोपहर करीब 12 बजे पूनरासर तीराहे पर पहुंचा। यहां पुलिस को देखकर एक युवक भागते हुए सा सडक़ से खेतों की तरफ जाने लगा। पुलिस ने उसे रूकवाया तो वह दौडऩे लगा। इस पर उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई। पुलिस ने 25 वर्षीय लोढेरा निवासी हड़मानाराम जाट को गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से नशीली टेबलेट ट्रॉमाडोल क्लोमिडोल 100 एसआर की 70 टेबलेट्स जब्त की है। सेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी को दी है।
गांव खेत तक पहुंचा नशीली टेबलेट का कारोबार।
जिले में ही नहीं हर गांव से खेतों तक नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से फैला है। बिना डॉक्टरी स्लीप के ये दवाएं मिल कैसे रही है व गांव गांव तक कैसे पहुंच रही है। ग्रामीणों ने इस पर ध्यान दिए जाने की बात कही। विदित रहें गत दिनों लूणकरणसर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया। वहीं जिले में पुलिस इन दिनों इस पर खासी सक्रिय है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |