Gold Silver

एडवोकेट गुलाब चंद अध्यक्ष, ओमप्रकाश सचिव बने सैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

एडवोकेट गुलाब चंद अध्यक्ष, ओमप्रकाश सचिव बने सैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

एडवोकेट गुलाब चंद मारु बने सैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष
बीकानेर। उस्ता बारी सैन चोक बीकानेर स्थित प्राचीन श्री सैन जी मंदिर में ट्रस्ट चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम जी मारु की उपस्थिति में ट्रस्टियों की एक आमसभा हूई जिसमें नवनियुक्त ट्रस्टियों ने आम सहमति से वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट श्री गुलाब चंद जी मारु पुत्र श्री जसकरण जी मारु को ट्रस्ट का अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी (उप निदेशक) डाक्टर श्री ओम प्रकाश जी पडिहार पुत्र स्व.श्री मोहन लाल जी पडिहार (मनीराम जी मारु) को ट्रस्ट का मंत्री (सचिव) एवं सेनि.सहायक लेखाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार मारु पुत्र श्री सत्य नारायण जी मारु को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष नियुक्त करने मे सभी ट्रस्टियों अपनी सहमति दी।सभी ट्रस्टियों ने मंदिर ट्रस्ट एवं समाज के विकास ओर उत्थान के लिए एक स्वर में काम करने का संकल्प लिया।सभी नवनियुक्त ट्रस्टियों ने आमसभा के सफल संचालन के लिए चुनाव अधिकारी श्री श्याम जी मारु का आभार प्रकट किया नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों एंव सभी ट्रस्टियों को भक्ति भाव सेवा समिति हनुमान जी मंदिर गली जेल वेल बीकानेर की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ एवं ट्रस्ट के उज्जवल भविष्य की कामना करता

Join Whatsapp 26