मजदूरी मांगने पर मजदूर से मारपीट,मूंगफली की निंदाई के बकाया था 32 हजार रुपए, मामला दर्ज

मजदूरी मांगने पर मजदूर से मारपीट,मूंगफली की निंदाई के बकाया था 32 हजार रुपए, मामला दर्ज

मजदूरी मांगने पर मजदूर से मारपीट,मूंगफली की निंदाई के बकाया था 32 हजार रुपए, मामला दर्ज
बीकानेर/नोखा। नोखा में मजदूरी न चुकाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। जेगला गोगलियान के रहने वाले दुलसिंह राजपूत ने स्थानीय थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है।दूलसिंह ने बताया-मदनसिंह नाम के व्यक्ति ने मूंगफली की फसल में निंदाई के लिए उसे बुलाया था। मदनसिंह ने हजारी सिंह के खेतों को काश्त करने के लिए लिया था। मदनसिंह के बुलाने पर वह 7 मजदूरों को लेकर गया, जिन्होंने 500 रुपए प्रतिदिन की दर से 7 दिन तक काम किया। इसके अलावा, दुलसिंह ने अपने उंट गाड़े से 7 दिन तक 500 रुपए प्रतिदिन की दर से काम किया। बाद में उंट गाड़े से 8 फेरे लगाकर मूंगफली का चारा खेत से घर तक पहुंचाया, जिसका प्रति फेरा 800 रुपए था। कुल मिलाकर मजदूरी और ढुलाई का 32,000 रुपए बकाया हो गया।
मदनसिंह ने पहले फसल निकलने पर भुगतान का वादा किया, फिर मूंगफली बिकने की बात कही। जब 17 दिसंबर को दुलसिंह पैसे मांगने गए, तो मदनसिंह और उनकी पत्नी ने न केवल भुगतान करने से इनकार कर दिया, बल्कि गालियां दीं और मारपीट भी की। जिसके बाद उसने मदन सिंह और उसकी पत्नी आशा कंवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |