विधायक भाटी के खिलाफ केस दर्ज, सीआईडी सीबी करेगी जांच

विधायक भाटी के खिलाफ केस दर्ज, सीआईडी सीबी करेगी जांच

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बाड़मेर की शिव सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ शिव थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (NSEFI) ने एक दिन पहले पीएम और सीएम को चिट्‌ठी लिखी थी। जिसमें बताया था कि भाटी की ओर से खड़ी जा रही अड़चनों से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटक गया है। इसके आधार पर बाड़मेर एसपी के निर्देश पर शिव थाने में मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच सीआईडी सीबी को भेज दी है।

जानकारी के अनुसार- 7 जनवरी को NSEFI के CEO सुब्रह्मण्यम पुलिपका ने पत्र लिखकर बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की थी। इसमें लिखा था कि बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र में पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के डवलपर्स को स्थानीय विधायक के कारण समस्याएं हो रही हैं। कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही हैं। जबरन वसूली की भी कोशिशें की जा रही हैं। इस चिट्ठी पर पुलिस एक्टिव हुई और बाड़मेर एसपी नरेंद्र कुमार मीना के निर्देश पर शिव थाना में भाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी सीबी को भेज दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |