Gold Silver

सोमवार को शहर के इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो कि अति आवश्यक है, के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें 20 जनवरी को सुबह नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर आदि का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक दाऊजी मंदिर के पास, चूनगरों का मौहल्ला, शिव शक्ति पुराना भाया कुआं, डागा चौक, बिस्सा चौक, बिन्नाणी चौक, फूल बाई कुआं, दो पीर के पास, विजय मॉल, रामपुरिया कॉलेज के पीछे के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। इसी तरह सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक एक टांग ट्रांसफार्मर से संबंधित क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

Join Whatsapp 26