Gold Silver

एनिमल के बाद एक बार फिर से दमदार विलेन के रूप में परदे पर नजर आए बॉबी देओल

एनिमल के बाद एक बार फिर से दमदार विलेन के रूप में परदे पर नजर आए बॉबी देओल

नई दिल्ली। फिल्म की दुनिया में एक और विलेन का नाम शुमार हो गया है, वो नाम किसी और का नहीं बल्कि बाद बॉबी देओल हैं। एनिमल फिल्म में बॉबी को विलेन के रूप में दर्शको ने बहुत प्यार दिया, जिसके चलते इस फिल्म को उनके करियर सबसे बेहतरीन फिल्मो में गिना जाता है। इसके बाद बॉबी एक बार फिर से बड़े परदे पर विलेन के रोल में बड़े परदे पर उतरे हैं।

जी हां, हम बात कर रहें हैं फिल्म डाकू महाराज की, इस फिल्म में बॉबी देओल एक बार नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म डाकू महाराज में बॉबी 64 वर्षीय हीरो यानी नंदमुरी बालकृष्णा के साथ मुकाबला करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के गानों को को भी दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं।

उर्वशी रौतेला हुई ट्रोल
इस फिल्म के डबीबी डबीबी गाने पर उर्वशी रौतेला डांस करती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म का ये गाना दर्शको का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहा। आपको बता दें, उर्वशी रौतेला के साथ एनबीके के डांस को काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में सफल रही।

कितना रहा पहले दिन फिल्म का कलेक्शन
आपको बता दें, इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यू मिले हैं। बॉलीवुड रिपोर्ट्स की माने तो, डाकू महाराज ने पहले दिन 22.5 करोड़ रूपये की कमाई की है। जबकि इस फिल्म का महज 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है। बता दें, वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 30 से 35 करोड़ का रहा है।

Join Whatsapp 26