Gold Silver

भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच बीसीसीआई ने की पुष्टि, जाने कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का कप्तान

भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच बीसीसीआई ने की पुष्टि, जाने कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का कप्तान

मुंबई। रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन अब यह तय हो गया है कि रोहित ही वनडे प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को टीम घोषित होगी जिसके बाद रोहित और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान के तौर पर बैठेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा जिसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में होंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। अपनी खराब फॉर्म से वापसी के लिए रोहित मुंबई रणजी टीम के साथ जुड़े थे और उन्होंने अभ्यास किया था। रोहित के पास चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत को खिताब दिलाने का मौका रहेगा। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। रोहित की कप्तानी में भारत 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में हार गया था, लेकिन टीम के पास इस प्रारूप में एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका होगा। भारत ने वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से अबतक सिर्फ छह वनडे ही खेले हैं।

Join Whatsapp 26