
महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का आयोजन






महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का आयोजन
खुलासा न्यूज़। आज दिनांक 17/1/ 2025 को जिला प्रशासन,महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से पांचु पंचायत समिति सभागार में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग डाक्टर अनुराधा सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया गया साथ ही विभाग की योजनाएं पर बताते हुए ये कहा गया कि महिलाओं द्वारा परिवार के प्रति
अपने कर्तव्य निभाते हुए अपने स्वास्थ्य और पोषण को भुला देना सबसे बड़ी कमी है क्योंकि आपका स्वास्थ्य ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है जब आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा , आप जागरूक होंगे तभी आप आगे भी बढ़ पाएंगे आज महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अपने आपको निरन्तर नयी नयी सुचनाओं से अपडेट होना चाहिए तभी वो आगे बढ़ेगी और सशक्त होगी इसी महिला अधिकारिता के ही जेंडर स्पेशलिस्ट पवन द्वारा हब के उद्देश्य बताते हुए नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना एवं कालीबाई भील उड़ान योजना के साथ महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया इसी क्रम में विकास अधिकारी जसवंत सिंह विश्नोई द्वारा महिला सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया कि महिलाओं की सुरक्षा महिला स्वयं करें महिला महिला की मित्र बनें तो तमाम कुप्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सकता है इसलिए महिलाओं को अपने आसपास सभी आवश्यक जानकारियां को ध्यान में रखना ताकि वो साइबर क्राइम का शिकार न हो इसी क्रम में महिला और बाल विकास पर्यवेक्षक वीणा खत्री द्वारा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजनाओं पर प्रकाश डाला और लाडो प्रोत्साहन योजना के विषय में बताया गया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से पधारे एन एम राजबाला द्वारा भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं को गुड़ टच बैड टच के विषय में बताते हुए कहा गया कि ये जानकारी आप सभी बच्चियों को दें ताकि बच्चे किसी ग़लत घटना के शिकार न हो , राजीविका के ब्लांक इंचार्ज सरोज द्वारा भी राजीविका के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जाने वाली योजनाओं के विषय में बताया गया कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक रश्मि व्यास किया कार्यक्रम में सभी मानदेय कर्मी के साथ नरेगा एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी रही जिसमें वरिष्ठ सहायक इरफान आफरीदी सहित सभी कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे


