
बीकानेर में कल होगी बिजली की मैराथन कटौती,6 घंटे रहेगी गुल




बीकानेर में कल होगी बिजली की मैराथन कटौती,6 घंटे रहेगी गुल

बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. द्वारा 220 केवी बीकानेर-बरसिंहसर लाइन के रखरखाव के चलते कल बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल डी-8 में 18 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल उदयरामसर गांव,बाईपास रोड़,उदयरामसर रेलवे स्टेशन,एनएच-89 धारणिया पेट्रोल पंप,चांडक पेट्रोल पंप,हनुमान जी मंदिर,ग्राम बरसिंहसर बाईपास,जयपुर रोड़ बाईपास,कृषि कनेक्शन,दादाबाड़ी मंदिर,उदयरामसर कृषि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।




