
राजस्थान में जिलों के बाद अब 9 ट्रेजरी समाप्त, नई व्यवस्था 1 फरवरी से होगी प्रभावी






राजस्थान में जिलों के बाद अब 9 ट्रेजरी समाप्त, नई व्यवस्था 1 फरवरी से होगी प्रभावी
जयपुर। भजनलाल सरकार की ओर से समाप्त किए गए 9 जिलों में अब ट्रेजरी भी समाप्त कर दी गई हैं। इन्हें अब फिर से सब ट्रेजरी बना दिया है। समाप्त किए गए जिलों की सब ट्रेजरी फिर से मूल जिले की ट्रेजरी के अधीन हो जाएगी। यह व्यवस्था 1 फरवरी से प्रभावी हो जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने जिला और संभाग के बाद पुलिस रेंज का भी पुनर्गठन कर दिया है।
राजस्थान में बजरी का आया नया व सस्ता विकल्प, खान एवं भूविज्ञान विभाग ने उठाया बड़ा कदम
पुलिस आयुक्तालयों को पुलिस रेंजों से रखा गया है अलग
वहीं, जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, सिरोही व जालौर, कोटा रेंज में कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां व झालावाड़ तथा उदयपुर रेंज में उदयपुर, चित्तौडगढ़, राजसमन्द, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाडा व सलूम्बर पुलिस जिले शामिल किए गए हैं। जयपुर और जोधपुर शहरों के लिए बनाए गए पुलिस आयुक्तालयों को पुलिस रेंजों से अलग रखा गया है।


