
अवैध नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई, आठ आरोपी गिरफ्तार, दो किये जब्त, नशा पकड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 13 जनवरी को बीकानेर पुलिस द्वारा ओमप्रकाश, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में एवं सौरभ तिवाड़ी, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, बीकानेर व कैलाशसिंह, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के साथ-साथ समस्त वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण जिले में एक दिवस में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया। अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इसके अलावा पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर में 01 व्यक्ति को अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार हुई कार्रवाईयां
नयाशहर पुलिस:- 10 ग्राम एम.डी. मय एक स्विफ्ट कार जब्त, 01 आरोपी प्रेमसुख निवासी जम्भेश्वर नगर, बीकानेर गिरफ्तार
जामसर पुलिस:- 02.164 किग्रा डोडा पोस्त व 23.5 ग्राम स्मैक जब्त, 01 आरोपियां आश्मा निवासी जामसर, बीकानेर गिरफ्तार
महाजन पुलिस:- 06 किग्रा डोडा पोस्त जब्त, 01 आरोपी दुलाराम नि. 14 गिरफ्तार
नोखा पुलिस:- 74.10 ग्राम स्मैक जब्त, 01 आरोपी स्वराज नि. जोरावरपुरा नोखा गिरफ्तार
नोखा पुलिस:- 31.95 ग्राम एम.डी. मय स्विफ्ट कार जब्त, 02 आरोपी अशोक व रामरतन निवासी नोखा गिरफ्तार
नोखा पुलिस:- 16.91 ग्राम एम.डी. जब्त, 01 आरोपी हजारीराम निवासी नोखा गिरफ्तार
खाजूवाला पुलिस:- 4151 नशे की टेबलेट जब्त, 01 आरोपी अरशाद हुसैन, निवासी नौसेरा गिरफ्तार
- कुल अवैध मादक पदार्थ जब्त :- 58.86 ग्राम एम.डी., 08.164 किग्रा डोडा पोस्त, 97.06 ग्राम स्मैक, 4151 नशे की टेबलेट
कुल आरोपी गिरफ्तार :- 08 आरोपी गिरफ्तार
दो वाहन जब्त किये
मुक्ताप्रसाद नगर:- 01 देशी कट्टा जब्त, 01 आरोपी सुनिल कुमार निवासी रामपुरा बस्ती, बीकानेर ।


