
बडी खबर: शहर के नत्थुसर गेट से महिला ने दो बच्चों का अपहरण की कोशिश की, देखे वीडियों






बडी खबर: शहर के नत्थुसर गेट से महिला ने दो बच्चों का अपहरण की कोशिश की, देखे वीडियों
खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले कई बार घटनाएं सामने आ रही है कि शहर में कोई गैंग घुम रही है जो बच्चों का अपहरण कर ले जाती है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को नत्थुसर गेट से आगे मूधड़ा बगेची के पास एक महिला ने दो बच्चों को अपने साथ लेकर जान लग गई। तभी किसी जागरुक युवक ने महिला को रोका और बच्चों के बारे में पूछा तो कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया। तब युवकों ने महिला को एक दुकान पर लेकर आ गये और बच्चों को उनसे लिया। जब महिला से पूछा तो बताया कि मै तो इनको पंतग दिलाने ले जा रही थी। युवकों ने महिला को बिठाया और पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर तुरंत नयाशहर पुलिस पहुंची और महिला को थाने लेकर गई। आगे पूछताछ की जा रही है।मौके पर मौजूद महेश कुमार ओझा, जगदीश पंचारिया, चंद्रशेखर, आनंद, गणेश माली, राघव ‘घेरा’ आदि ने बच्चों को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब बच्चे सुरक्षित हैं एवं अपहरणकर्ताओं को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।


