
बीकानेर : नियमों की सरेआम उड़ रही धज्जियां बिक रही देर रात्रि तक शराब, देखें वीडियो





– लूणकरणसर,रोझा शराब ठेके पर देर रात्रि तक खुलेआम बिक रही शराब उड़ रही लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां।
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक और जहां कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण भारत में लोक डाउन कर रखा है और तंबाकू उत्पाद व शराब पर भी तकरीबन डेढ़ महीने तक बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहा इसी के चलते शराब ठेकों को बिक्री में राज्य सरकार द्वारा छूट दी गई जिसके चलते एक एडवाइजरी जारी की गई। जिसमें शराब ठेकों का खुलने का समय सुबह 10:00 बजे तक से शाम 6:00 बजे तक रखा गया व शराब ठेकों पर भीड़ नहीं करने व सोशल डिस्टेंस मास्क लगाने के अति आवश्यक निर्देश भी सरकार द्वारा दिए गए इसी के चलते बुधवार देर रात्रि रोझा गांव के ठेके में शराब बिकने की सूचना मिली जिस पर पत्रकार राय सिंह राव द्वारा ठेके पर कवरेज करने के लिए रात्री 8: 30 बजे पहुंचे तो ठेके के पिछले गेट से शराब बेची जा रही थी और पंद्रह बीस लोगों ठेके के इर्द-गिर्द शराब पी रहे थे जिसका कवरेज करने पर ठेकेदार सहित आस-पास बैठे शराब पी रहे कुछ लोगों ने कवरेज करने में बाधा पहुंचाई व कैमरा छीन लिया ओर धक्का-मुक्की करने लगे व कहने लगे की तुम जैसे पत्रकार बहुत देखें हैं ठेका तो पूरी रात चलेगा और हम लोग यहीं बैठकर शराब पिएंगे जिस पर पत्रकार द्वारा पुलिस प्रशासन को अवगत करवा दिया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=vQv6bW-oNaQ

