Gold Silver

अगले महीने सोलर लगाना हो जाएगा महंगा, अभी यहां करें संपर्क, सब्सिडी के साथ मिलेगा डिस्काउंट भी

अगले महीने सोलर लगाना हो जाएगा महंगा, अभी यहां करें संपर्क, सब्सिडी के साथ मिलेगा डिस्काउंट भी

बीकानेर। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार ने अनुदान का प्रारूप जारी कर दिया है। इसके तहत 78 हजार रुपए तक की अधिकतम सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। आरके पुरम जयपुर रोड स्थित थार स्टार एंटरप्राईजेज की ओर से टाटा सोलर लगवाने पर ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। थार स्टार एंटरप्राईजेज के संचालक हरिओम यादव ने बताया कि वे कॉमर्शियल रेजिडेंशियल इंडस्ट्रियल सहित सभी तरह के सोलर लगाते हैं। सोलर लगवाकर आप 50 से 80 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैं। अभी सोलर लगाने का सही समय है साथ ही सब्सिडी भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। अगले महीने रूफटॉफ सोलर लगाने के लिए दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अभी रूफटॉप सोलर लगा सकते है।

टाटा सोलर लगाने पर 5 साल की फ्री सर्विस व सोलर मॉड्यूल्स पर 25 साल की गारंटी व एक साल का फी इंश्योरेन्स करवाया जाता है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत टाटा पावर की ओर से अबबाय फैसियल मॉडल्स पर सब्सिडी दी जा रही है। एसबीआई की ओर से 3 किलोवाट तक के सिस्टम 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर तथा इससे अधिक के सिस्टम 10.15 प्रतिशत की ब्याज दर पर आसान किस्तो में उपलब्ध है। साथ ही होम लोन के ग्राहक को अलग से 1 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाएगी। इकोफाई व क्रेडिट फेयर कम्पनी की ओर से बिना ब्याज 6 माह की असान किश्तों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए 9875256802 और 9352470767 नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

Join Whatsapp 26