
अगर आप इन ट्रेनों से कर रहे हो यात्रा तो पढ़े पूरी खबर,इन ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित






अगर आप इन ट्रेनों से कर रहे हो यात्रा तो पढ़े पूरी खबर, ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित
बीकानेर। उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली मंडल पर दिल्ली जं.- दिल्ली शाहदरा रेलखंड में ब्रिज संख्या 250 पर तकनीकी कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलेसवाएं प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेष एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली छावनी-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद -मेरठ सिटी- टपरी जं. होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेष रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली छावनी-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 को लालगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती – नई दिल्ली -तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद – तिलक ब्रिज – नई दिल्ली – दिल्ली छावनी होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद – तिलक ब्रिज – नई दिल्ली – शकूरबस्ती होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद – तिलक ब्रिज – नई दिल्ली – दिल्ली छावनी होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 15624, कामाख्या-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 17.01.25 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद – तिलक ब्रिज – नई दिल्ली – दिल्ली छावनी होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12371, हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 को हावडा से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में मुरादाबाद मंडल पर 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।


