ग्रेवल सडक़ निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, मामला दर्ज

ग्रेवल सडक़ निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, मामला दर्ज

ग्रेवल सडक़ निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, मामला दर्ज
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के सिंजगुरु गांव में ग्रेवल सडक़ निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जाति सूचक गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पहले पक्ष के विशाल सिंह ने बताया कि वह सुबह साढ़े नौ बजे अपने भाई अमरसिंह को सिंजगुरु से सिंधु मार्ग पर चल रहे ग्रेवल सडक़ के जीर्णोद्धार कार्य पर छोडऩे गए थे। आरोप है कि वहां भरत सिंह और भोजराज सिंह ने उनके साथ मारपीट की और भोजराज सिंह ने उनकी जेब से 4 हजार रुपए निकाल लिए। जब आईदानराम नायक और अमरसिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।दूसरी तरफ, मोरखाणा निवासी राजूराम का आरोप है कि वह और सिंजगुरु निवासी सुरजाराम मेघवाल ने भरत सिंह का खेत काश्त पर ले रखा है। शनिवार तडक़े 4 बजे उन्होंने देखा कि खेत की सींव पर दो ट्रैक्टर चल रहे थे और तारबंदी टूटी हुई थी, जिससे आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे सरपंच अजीत सिंह, विशाल सिंह और अमरसिंह समेत 8-10 लोगों से इस बारे में बात करने गए, तो उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |