
डॉ. करणी सिंह इंडोर स्टेडियम में राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता, फाइनल राउंड में रोचक रहे मुकाबलें







खुलासा न्यूज बीकानेर। डॉ. करणीसिंह इंडोर स्टेडियम में चल रही राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड में विभिन्न आयु वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल अपने अपने नाम किए। 35+ से 65+ आयु वर्ग के पुरुष और महिला खिलाडिय़ों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपनी कला का प्रयोग किया। मुकाबलों के बाद दोपहर में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर अविनाश कल्ला,शिव अरोड़ा, सचिव केके शर्मा,अरविंद शर्मा लोटस डेयरी,पुष्पेंद्र सिंह, पवन कस्वा, भानुप्रताप रावलौत, कमल नारायण पुरोहित, आरपीएस दीपचंद सहारण, सीओ सिटी श्रवण दास संत,मनोज शर्मा कोटगेट एसएचओ,अजय सिंह नाथावत, युवा आरपीएस सहजल शेखावत का करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान के सचिव वीरेंद्र सिंह ने साफा पहनाकर स्वागत किया। वही जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजेश गोयल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बीकानेर में दुबारा जल्द ही बड़ा आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूरे आयोजन में भागीदारी निभाने वाले सबसे युवा कार्यकर्ता पार्थ, हर्षित,दक्ष,अर्श,अंश को कार्यकर्ता सम्मान से नवाजा गया। वही पूरे आयोजन की बेहतर प्रकाशन हेतु एडवोकेट अनिल सोनी और रवि कुमार भाटी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाने के लिए एम एन हॉस्पिटल प्रबंधन का विशेष सम्मान किया गया।इसके साथ ही मैच रेफरी त्रिलोक शर्मा के साथ ही आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आज के फाइनल मैच के विजेताओं में मिक्स डबल्स 40 + आयु वर्ग में पुष्पेन्द्रसिंह एवम् सुमित्रा गोस्वामी जयपुर की जोड़ी चैंपियन बनी। मिक्स डबल्स 35+ में जोधपुर के प्रेमसिंह व इंदु सारस्वत की जोड़ी ने राहुल सुखवाल + अर्चना को पराजित कर राजस्थान चैंपियन बने । मिक्स डबल्स 45+ में चाँद चावत एवं हिमानी पुनिया उदयपुर की जोड़ी फाइनल में विजेता रही। मिक्स डबल्स 50+ में जयपुर के विकास शर्मा एवं सुनिता की जोड़ी, वुमेन्स सिंगल्स 35+ में जयपुर की नीतु सुथार ने जयपुर की प्रेम चौधरी को पराजीत कर चैंपियन बनी। मैंन्स सिंगल्स 40+ में कृष्ण गुप्ता जयपुर विजेता रहे। मैन्स सिंगल 35+ फाइनल में जोधपुर के प्रेमसिंह चौहान चैंपियन बने । मैंन्स सिंगल 45+ में राजीव शर्मा जयपुर ने, चान्द रावत उदयपुर को पराजीत कर चैंपियन बने। वुमेन्स सिंगल्स 50+ में जयपुर की सुनिता यादव ने मीनाक्षी सिंह को पराजीत कर राजस्थान चैंपियन बनी। विमेंस सिंगल्स 40 + में तनु नारंग जयपुर ने फाइनल में पारुल को पराजित कर चैंपियन बनी।
वुमेन्स डबल्स 35 +में ममता एवं नीतू सुथार की जोड़ी विजेता रही। मैंन्स सिगल्स 50+ में जयपुर के विकास शर्मा विजेता तथा जोधपुर के राज सारस्वत उपविजेता रहे। मैन्स डबल्स 45+ में चान्द रावत उदपपुर व राजीव शर्मा जयपुर की जोड़ी चैंपियन बनी । मैंन्स डबल्स 35 + में प्रेमसिंह जोधपुर और अंकुश जोशी कोटा की जोडी राजस्थान चैंपियन बनी । वुमेन्स डबल्स 50+ में संगीता हमीजा + सुनिता यादव की जोडी विजेता बनी तथा लावन्या + मीनाक्षी सिंह उपविजेता रही। मैन्स डबल्स 40 + में हरीश गोयल और कृष्ण गुप्ता जयपुर की जोड़ी विजेता बनी । मेन्स डबल्स 50+ में आशिश महेश्वरी कोटा + विकास जयपुर की जोड़ी विजेता रही।
प्रतियोगिता में जोधपुर के प्रेमसिहं ने 35+ में मैन्स सिंगल्स, डबल्स व मिक्स डबल्स जीतकर तिहरे खिताब हासिल किये तथा 45+ में जयपुर के राजीव शर्मा एवं उदयपुर के चांद रावत ने इस प्रतियोगीता में सिंगलस व डबल्स में दोहरे खिताब हामिल किये। महिला 35+ में जयपुर की नीतु सुथार ने सिंगल्स व डबल्स में दोहरे खिताब हासिल किये। मंच संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया। समापन समारोह के दौरान सचिव इन्द्रकुमार, सह सचिव लालचन्द सोनी ने आयोजन हेतु सहयोग करने वाले योनेक्स – सनराइज श्री करणी ट्रेडर्स,त्रिशूल, खाओसा,बीकाजी, मारवाड़ हॉस्पिटल,किशनलाल ज्वेलर्स, बीसी, राजाराम धारणिया आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।


