एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, रास्ते में नर्सिंग स्टाफ ने कराया प्रसव, महिला व नवजात दोनों स्वस्थ

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, रास्ते में नर्सिंग स्टाफ ने कराया प्रसव, महिला व नवजात दोनों स्वस्थ

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कालू गांव में शुक्रवार को एक महिला ने एंबुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दिया। इस महिला को एंबुलेंस में ही अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसे दर्द हुआ तो नर्सिंग स्टॉफ और ड्राइवर ने गाड़ी को रोककर उसकी डिलीवरी करवाई।
जानकारी के अनुसार कालू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया जा रहा था। शाम करीब पौने पांच बजे एंबुलेंस रास्ते में ही थी कि नोरंगदेसर के पास उसे तेज दर्द हुआ। इस पर गाड़ी को वहीं पर रोककर नर्सिंग कर्मचारी रामलाल ने डिलीवरी करवाई। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत है कि रास्ते में डिलीवरी के बाद भी महिला और उसकी नवजात बेटी दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। महिला को आगामी उपचार पीबीएम अस्पताल में दिया जा रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब एंबुलेंस 108 में डिलीवरी हुई है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |