
युवक ने प्लॉट पर कब्जा करने का किया प्रयास, दीवार को तोडऩे को लेकर करवाया मामला दर्ज





युवक ने प्लॉट पर कब्जा करने का किया प्रयास, दीवार को तोडऩे को लेकर करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में वार्ड नंबर 14 महाजन निवासी मुख्यार सिंह पुत्र मुकनसिंह ने महाजन निवासी गुरूदेव पुत्र कालासिंह व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बाबा रामदेव होटल के पीछे उसका आवासीय प्लॉट है। जिस पर वह काबिज है। उसके प्लॉट के पिछली साईड में गुरूदेव का मकान है जो उसके प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है। परिवादी का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उक्त प्लॉट पर उपखंड अधिकारी लूणकरणसर द्वारा स्टे भी ले रखा है। 28 दिसंबर 2024 को उक्त व्यक्ति व दो अन्य ने उसके प्लॉट की दीवार तोड़ दी। जिसका रिपोर्ट महाजन पुलिस थाने में दी गई। जिस पर महाजन पुलिस ने उक्त लोगों को पाबंद भी किया। परिवादी ने बताया कि इतना सब होने के बावजूद उक्त व्यक्ति उसके प्लॉट की दीवार के साथ छेडख़ानी कर धीरे-धीरे तोड़ रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


