
24 दिनों बाद घर लौटे निर्मल का अभिनंदन,देखे विडियो





बीकानेर। करीब 24 दिनों बाद कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे पीबीएम के नर्सिंगकर्मी निर्मल काकड़ा के घर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में लालगुफा क्षेत्र के वांशिदों और परिवार के सदस्यों ने फूल की बारिश की। कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद उन्होंने पूरी तन्मयता के साथ अपने काम को अंजाम दिया। उनकी नि:स्वार्थ सेवा तथा मरीजों के प्रति समर्पण से आज सीख लेने की जरुरत है। निर्मल ने डी वार्ड में दस दिनों तक कोरोना संक्रमितों की सेवा करने के बाद वीरा सदन में क्वारेन्टाइन होकर बुधवार को घर को लौटे। उनके वापस लौटने की खुशी में क्षेत्र के लोगों ने तालियां व थालियां बजाकर तथा पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। निर्मल ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं बल्कि उसके बचने के लिये स्वयं को घर में सुरक्षित रहे।
https://youtu.be/idcDtE-p_MM

