
एक क्लिक में पढ़ें काईम की चार खबरें






- पिता-पुत्र के साथ मारपीट, घर पर पत्थर फेंके
- ट्रेल ने ऊंट-गाड़े को मारी टक्कर, ऊंट चोटिल, गाड़ा क्षतिग्रस्त
- जेसीबी मशीन से कमरा व दीवार तोडऩे का आरोप
- मारपीट कर गाड़ी का शीशा फोड़ा
पिता-पुत्र के साथ मारपीट, घर पर पत्थर फेंके
बीकानेर। पिता-पुत्र के साथ मारपीट, पाईप चुराने और घर पर पत्थर फेंकने के मामले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 02 आरडीवाई निवासी गोपालराम पुत्र मलुराम ने थाना में लिखित परिवाद दिया उसके भाई राजाराम, उसके पुत्र पवन, पत्नी शारदा व पुत्रीयां कोमल व टिनु ने परिवादी के पुत्र के साथ मारपीट की तथा खेत से पानी के पाईप भी चुराकर ले गये। रोकने पर आरोपियों द्वारा परिवादी के साथ भी गाली-गलौच की गई था आरोपियों द्वारा परिवादी के मकान पर पत्थर फेंके गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच रणजीतपुरा थाना के सहायक उप निरीक्षक नैनुसिंह कर रहे हैं।
ट्रेल ने ऊंट-गाड़े को मारी टक्कर, ऊंट चोटिल, गाड़ा क्षतिग्रस्त
बीकानेर। गजनेर के पास एनएच 11 पर एक ट्रक ट्रेलर ने ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक व ऊंट चोटिल हो गये। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के मोटावता निवासी अन्नुराम पुत्र रतनाराम नायक ने गजनेर थाना में लिखित परिवाद दिया की गजनेर के निकट एनएच 11 पर कच्छावा ट्रांसपोर्ट के सामने एक ट्रक ट्रेलर द्वारा उसके ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी गई। टक्कर से परिवादी व उसके ऊंट को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच गजनेर थाना के हैड कांस्टेबल हरवीर कर रहे हैं।
जेसीबी मशीन से कमरा व दीवार तोडऩे का आरोप
बीकानेर। जेसीबी मशीन द्वारा प्लॉट पर बने कमरे व दीवार का तोडऩा, प्लॉट पर लगे बिजली मीटर को उखाड़ फेंकना व प्लॉट में रखा अन्य सामान ले जाने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मुरलीधर कॉलोनी निवासी धनेश्वर पत्नी किशन स्वामी ने विराट नगर निवासी नरेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह शेखावत व 15-20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना मुरलीधर व्यास नगर विस्तार योजना की है। प्रार्थिया ने रिपोर्ट में बताया कि 24 जुलाई 2024 को नरेन्द्र सिंह पुत्र करणी सिंह निवासी विराट नगर एवं महेन्द्र सिंह शेखावत गाड़ी में सवार होकर उसके प्लॉट पर आये। 25 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों ने जेसीबी मशीन के द्वारा उसके प्लॉट में बनी चार दीवारी व कमरा तोड़ दिया है तथा बिजली का कनेक्शन मीटर जो उसके मकान की सीमा में कॉर्नर पर लगा हुआ था, जिसको उखाड़ की फेंक दिया है। प्राथिया का आरोप है कि कमरे में रखा सामान, आलमारी में रखे जरूरी कागजात एवं लगभग 3500 रुपए थे, लोहे की संदूक, पंखा आदि ट्रैक्टर में डालकर ले गये। प्रार्थिया ने बताया कि जब उसने घटना के बारे में पूछताछ की तो उसे पता चला कि उसके प्लॉट के पड़ोसी नरेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह शेखावत तथा उसके करीब 15 से 20 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल हंसराज को सौंपी गई है।
मारपीट कर गाड़ी का शीशा फोड़ा
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना आठ जनवरी को जयपुर-गंगानगर बाईपास हिम्म्तासर रोही की है। इस संबंध में गर्वमेंट प्रेस के सामने माजिसा बास बीकानेर निवासी लोकेन्द्र सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ लोहे की सरियो से मारपीट। इस दौरान आरोपियों ने उसके सिर पर वार किया तथा उसके दोस्त की गाड़ी के शीशे फोड़ दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


