
टैक्सी चालकों ने की मानवता को शर्मसारबड़ा बाजार टैक्सी स्टैण्ड बना नशे व जुआरियां का बड़ा अड्डा, महिलाओं को निकलना हुआ मुश्किल





टैक्सी चालकों ने की मानवता को शर्मसार
बड़ा बाजार टैक्सी स्टैण्ड बना नशे व जुआरियां का बड़ा अड्डा, महिलाओं को निकलना हुआ मुश्किल
बीकानेर(एसकेबी) छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर को कुछ लोग खराब करने में लगे है। बीकानेर एक शांतिप्रिय शहर हे आपसी मेलजोल के जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इसको किसी की नजर लग गई है। कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार के घुमचक्कर पर क्षमता से ज्यादा टैक्सियां दिनभर खड़ी रहती है कुछ तो ऐसी टैक्सी है जो कही नहीं जाती है बस दिनभर जगह रोककर खड़ी रहती है जिससे आवगमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है। गुरुवार को सिंगियों के चौक में एक युवक ने फांसी का फंदा लगा लिया। जब उसको नीचे उतार कर अस्पताल ले जाने के लिए उसका भाई टैक्सी लेकर आया और जैसे ही अपने भाई को टैक्सी में डालना चाहा टैक्सी चालक वापस टैक्सी लेकर चला गया। भाई अपने भाई को वापस घर में लेकर चला गया इस तरह दो तीन टैक्सी चालकों ने यही किया। जब इस घटना को आसपास के लोगों ने देखा तो गुस्सा हो गये और उन्होंने तुरंत टैक्सी स्टैण्ड को हटाने की मांग करते हुए सभी टैक्सी चालकों को वहां से रवाना कर दिया कि जब वो किसी के काम ही नहीं आ सकते तो फिर खड़े रहने की क्या जरुरत है। जब इस बारे में मौहल्लेवासियों से जानकारी लेनी चाही तो युवाओं ने बताया कि घुमचक्कर में दिनभर टैक्सियां खड़ी रहती है कुछ तो टैक्सी चालक ऐसे है जो कही नहीं जाते है उनको कभी पूछ लो की चलना है तो तुरंत मना कर देते है हम नहीं जायेंगे और दिनभर टैक्सी में जुआ व नशे का कारोबार करते है मजे की बात है टैक्सियों में सुबह से लेकर शाम तक लूडो पर जुआ खेला जाता है दिखाने में लूडो है पर इस खेल पर दिनभर मे हजारों रुपये का जुआ खेला जा रहा है और नशे का कारोबार होता है दारु तक पीने का काम इनमें चलता है। युवाओं ने कहा की पास की कोई महिला इनको बुलाने आ जाती है कि हमारे घर में कोई डिलेवरी केस हे और आपको चलना हे तो ये मना कर देते है अगर मना ही करना है तो आप अपने वाहन कही ओर ले जाकर खड़े करें। पूरे घुमचक्कर को जाम करके खड़े रहते है पास ही गंदगी का ढेर लग जाता है क्योकि टैक्सी खड़ी रहने से साफ सफाई वाले अधुरी सफाई करके निकल जाते है। जिससे पूरे इलाके में गंदगी की बदबू आती है। जबकि घुमचक्कर रियासकाल से बना है बताया जा रहा है कि पहले यह पर टैक्सी स्टैण्ड नही था बाद में बनाया गया था। 5 क्षमता की जगह पर 25 से 30 टैक्सी खड़ी रहती है जो बिना काम के इसी तरह भुजिया बाजार में एक दो टैक्सी चालकों ने बीच रोड पर टैक्सी खड़ी करके छोड़ देते है। जिससे आवगमन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाता है। कुछ टैक्सी चालको के घर कही पर है लेकिन टैक्सी घुमचक्कर पर खड़ी करके चले जाते है। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सडक़ पर लगा रखा है जिससे भी यातायात पूरी तरह खराब हो रखा है। चूडीबाजार व बड़ा बाजार में दो तीन दुकानदार है जिनका माल दिन में लोडबॉडी टैक्सी या पिकअप में आता है वो भी दिन मे आता है जिससे दोनो तरफ जाम लग जाते है। कुछ दिन पहले ही एक दुकानदार को समझाने गये तो बोला हम ऐसे ही करेंगे हमारी पहुंच ऊपर अधिकारियों तक है हमें कोई नहीं रोक सकता है। प्राय टैक्सी स्टैण्डों की हालात खराब है। टैक्सी चालकों ने सडक़ों पर रोज जाम की स्थिति पैदा करते है।बड़ा बाजार स्थित युवाओं ने प्रशासन को सीधी चेतावनी दी हे कि अगर घूमचक्कर पर किसी भी हालात में टैक्सी खड़ी रहती है और उसके साथ किसी प्रकार का हादसा होता है तो इसमें टैक्सी चालक स्वयं ही जिम्मेदार होगा। हम किसी भी हालात में टैक्सी खड़ी करने की अनुमति नहीं देंगे।
कोतवाली पुलिस की उदासीनता व शह से दुकानदारों के हौसले बुंलद
कोतवाली पुलिस की उदासीनता कार्यप्रणाली व दुकानदारों को शह के कारण बड़ा बाजार सब्जी बाजार से लेकर बड़ा बाजार घुमचक्कर तक सभी दुकानदारों ने अपना बेचने वाला सामान दुकानें के बाद कम से कम तीन से चार फुट तक बाहर रखा हुआ हे जिससे रास्ता छोटा हो गया जिससे आवगमन में काफी मुश्किलें हो रही है। जबकि पुलिस की गाड़ी गश्त पर दिन में और रात को निकलती है लेकिन वो दुकानदारों को सामान अंदर रखने के लिए नहीं कहती है। एक पुलिसकर्मी को इस बारे में जानकारी लेने चाही तो उन्होंने दबी आवाज में कहा कि हमें राजनेता काम नहीं करने देते अगर राजनेता खुले मंच पर या हम पर कोई दबाब नहीं बनाये तो हम पूरे शहर में दो दिन में सुधारे दें। लेकिन काम करने से पहले तो राजनेताओं के पास फोन चले जात है और वो अधिकारियो ंको फोन करके हमें काम करने से रोक देते है। इसलिए कोई भी पुलिसकर्मी काम करने की इच्छा नहीं रखता है।


