3 दिवसीय इंटरनेशनल केमल फेस्टिवल की शुरुआत, लंबी पगड़ी का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

3 दिवसीय इंटरनेशनल केमल फेस्टिवल की शुरुआत, लंबी पगड़ी का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में शुक्रवार से तीन दिवसीय इंटरनेशनल केमल फेस्टिवल की शुरुआत हुई। पहले ही दिन लोक कलाकार पवन व्यास ने 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसके लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कहे जाने वाले इस फेस्टिवल के पहले आयोजन, हेरिटेज वॉक, में विदेशी सैलानियों की कम उपस्थिति ने थोड़ा मायूसी भरा संकेत दिया।

शुरुआत में देरी, पर रंगारंग कार्यक्रमों से माहौल जीवंत
फेस्टिवल की शुरुआत शुक्रवार सुबह 8 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से होनी थी, लेकिन आयोजन में करीब तीन घंटे की देरी हुई। इसके बावजूद, हेरिटेज वॉक के दौरान बीकानेर शहर के भीतरी इलाकों में लोक वाद्यों की गूंज, भजन गायन और ऊंटों की सजीवता ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।

हेरिटेज वॉक के मुख्य आकर्षण
लोक कला और संगीत: नगाड़ा, मश्क, चंग और बांसुरी वादन की शानदार प्रस्तुतियां।
कला प्रदर्शन: मथेरण, बंधेज, पोट्री और सुनहरी कलम की कला से सैलानी रूबरू हुए।
खाद्य प्रदर्शनी: भुजिया, घेवर और जलेबी बनाने का लाइव प्रदर्शन और स्वाद।
परंपरागत प्रदर्शन: रम्मत, कठपुतली का खेल, ब्लॉक प्रिंटिंग और कचौड़ी व रबड़ी का लाइव प्रदर्शन।
पहले दिन के कार्यक्रम
दोपहर 1 बजे धरणीधर मैदान में हैंडीक्राफ्ट और फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया। शाम को 7 बजे प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली की सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दूसरे दिन के आकर्षण
सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ऊष्ट अनुसंधान केंद्र में ऊंटों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं।
दोपहर 3.30 बजे जूनागढ़ से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक भव्य शोभा यात्रा।
शाम 4.30 बजे मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला-मरवण प्रतियोगिता।
शाम 7 बजे फॉक नाइट।

तीसरे दिन के कार्यक्रम (रायसर में)
सुबह 9 बजे ग्रामीण खेल।
दोपहर 1.30 बजे रोमांचक गतिविधियां।
प्रसिद्ध पतंगबाज असगर खां द्वारा पतंगों की प्रदर्शनी और प्रदर्शन।
शाम 6 बजे फॉक नाइट और अग्नि नृत्य।
उत्तर और पश्चिम क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्रों के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां।

इंटरनेशनल केमल फेस्टिवल न केवल बीकानेर की परंपराओं और लोक कला को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करता है, बल्कि देशी-विदेशी सैलानियों के लिए एक अद्भुत अनुभव भी है। यह फेस्टिवल अपनी विविध गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए एक यादगार आयोजन साबित हो रहा है।

Join Whatsapp 26