Gold Silver

एक क्लिक में पढ़ें क्राइम से जुड़ी पांच खबरें

  • बैंक के साथ धोखाधड़ी उठाया लाखों रुपए का लोन
  • मारपीट कर दुकान के गल्ले से निकाल ले गए लाखों रुपए
  • महिला के गले से तोड़ ले गए चेन
  • 60 भेड़ों से भरी पिकअप को किया जब्त
  • आंखों में मिर्ची पाउडर डाल की मारपीट

बैंक के साथ धोखाधड़ी उठाया लाखों रुपए का लोन


खुलासा न्यूज, बीकानेर। झूठे कागजात पेश कर बैंक से लाखों रुपए ऋण प्राप्त करने का मामला सामने आया है। मामला दी सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बज्जू शाखा है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक जनक तनेजा ने फुलासर छोटा निवासी राजकुमार बिश्नोई के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी द्वारा दी सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बज्जू शाखा द्वारा जमीन के झूठे कागजात पेश कर किसान कल्याण योजना अंतर्गत आठ लाख रुपए का ऋण प्राप्त किया। इस तरह बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मारपीट कर दुकान के गल्ले से निकाल ले गए लाखों रुपए


बीकानेर। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना व दुकान के गल्ले से लाखों रुपए निकाल ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मालु चौक नोखा निवासी मनोज पुत्र गोरधनराम सुथार ने मालु चौक नोखा निवासी तुलछीराम, बीकासर निवासी कमल किशोर व 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना सात जनवरी की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसकी स्कूटी में तोडफ़ोड़ की तथा दुकान के गल्ले से छह लाख रुपए जबरदस्ती निकालकर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

महिला के गले से तोड़ ले गए चेन


बीकानेर। छीनाझपटी कर महिला के गले से चेन तोड़ ले जाने का मामला सामने आया है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के समतानगर की है। इस संबंध में शर्मा कॉलोनी मीना नर्सिंग होम के पास रहने वाली श्यामा अग्रवाल पत्नी कमल अग्रवाल ने अज्ञात के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया का ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसके गले में पहनी सोनेनुमान चेन तोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

60 भेड़ों से भरी पिकअप को किया जब्त


बीकानेर। पिकअप में ठूंस-ठूंसकर ले जाई जा रही भेड़ों को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सेरूणा पुलिस द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार एक पिकअप नंबर आरजे 23 जीसी 7028 में 60 भेड़ों को ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था। पिकअप में भेड़ों के लिए न तो चारे की व्यवस्था थी और न ही पानी की। ऐसे में पुलिस ने सभी भेड़ों व पिकअप को जब्त करते हुए सीकर जिले के तेतली नगर निवासी दिनेश पुत्र बोदुराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

आंखों में मिर्ची पाउडर डाल की मारपीट


बीकानेर। आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मालियो का मौहल्ला, नत्थुसर बास हाल भुतनाथ मंदिर श्मशान भूमि ट्रस्ट अध्यक्ष गिरधारी सांखला ने नत्थूसर बास मालियो का मौहल्ला निवासी दुर्गाशंकर, शिवप्यारी पत्नी दुर्गाशंकर, उनके पुत्र घनश्याम, धनसुख तथा दो पुत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना एक जनवरी को भूतनाथ मंदिर के पास करमीसर तिराहा की है। परिवादी का आरोप है कि उसके व उसके साथियों पर आरोपितों द्वारा आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तथा जमीन पर बनी दीवार को तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26