भारत तिब्बत सहयोग मंच बीकानेर जिला कार्यकारिणी का गठन, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

भारत तिब्बत सहयोग मंच बीकानेर जिला कार्यकारिणी का गठन, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। आज भारत तिब्बत सहयोग मंच की बीकानेर जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन प्रांतीय अध्यक्ष शशांक गुप्ता के निर्देशानुसार बीकानेर जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में किया गया। कार्यकारणी में उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद गौड़ और सोहनलाल प्रजापत, महामंत्री पद पर पवन दान चारण, नरसिंह सेवग, प्रचार प्रसार प्रमुख श्याम मोदी, पुखराज स्वामी जिला मंत्री लक्ष्मण गुरिया, इंद्रप्रकाश राव, गिरिराज चारण, जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा को पदाधिकारी नियुक्त करते हुए 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसके अतिरिक्त मुकेश बन को युवा विभाग जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। साथ ही प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ का संयोजन का दायित्व मनोज बिश्रोई और प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ का संयोजन का दायित्व अरुण जैन को दिया गया।
ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत भारत तिब्बत सहयोग मंच कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए कटिबद्ध है और इस हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी दृष्टि से संपूर्ण भारत में मंच के अनेक कार्यकर्ता चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए राष्ट्रहितार्थ भांति भांति के कार्यक्रम करते रहते हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष शशांक जी गुप्ता ने जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी को सशक्त कार्यकारिणी बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्होंने यह विश्वास जताया कि भविष्य में भारत तिब्बत सहयोग मंच की बीकानेर की कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में दृढता से कार्य करते हुए नये आयाम स्थापित करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |