भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर मिले हथियार, पिस्टल पर लिखा मेड इन यूएसए

भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर मिले हथियार, पिस्टल पर लिखा मेड इन यूएसए

भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर मिले हथियार, पिस्टल पर लिखा मेड इन यूएसए
अनूपगढ। श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के गांव 18 पी की रोही में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरुवार दोपहर बीएसएफ जवानों को पीले पैकेट में बंद दो पिस्टल मिली हैं। दोनों पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा है। पिस्टल मिलने के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया।
गांव 18 पी की रोही में अवैध हथियार की सूचना मिली थी
अनूपगढ़ बीएसएफ हेडक्वार्टर के अनुसार बीएसएफ की 23वीं बटालियन की जी ब्रांच को सूचना मिली थी कि गांव 18पी की रोही में अवैध हथियार हो सकते हैं। सूचना मिलने पर आज सुबह से ही बीएसएफ ने रोही में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे घास-फूस में एक बंद पीला पैकेट मिला। पैकेट खोलकर देखा तो उसमें दो पिस्टल मिलीं। दोनों पिस्टलों पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। बीएसएफ जवानों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर दूर मिले हथियार
बता दें कि जहां से ये पिस्टल बरामद की गई है, वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर दूर स्थित है। पाकिस्तान की ओर से हेरोइन को पीले पैकेट में भारत की सीमा में गिराए जा चुके हैं। उसी तरह से पीले रंग के पैकेट में यह दोनों पिस्टल मिली है। पिस्टल मिलने के बाद बीएसएफ के द्वारा सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

Join Whatsapp 26