एन अल सी इंडिया लिमिटेड बरसिंगसर द्वारा राजकीय बालिका विद्यालय में 50 लाख के कार्यो का किया शुभारंभ

एन अल सी इंडिया लिमिटेड बरसिंगसर द्वारा राजकीय बालिका विद्यालय में 50 लाख के कार्यो का किया शुभारंभ

खुलासा न्यूज़। दिनांक 9 जनवरी 2025 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना में एन अल सी इंडिया लिमिटेड बरसिंगसर परियोजना द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व (सी एस आर)के तहत करवाए गए कार्यों के तहत आज 10 केवीए के ऑफ ग ग्रिड सोलर सिस्टम परियोजना प्रमुख श्री एस विजय कुमार द्वारा शाला के प्रधानाचार्य श्री श्री कृष्णा चौधरी को सोपा गया ।
इसके अतिरिक्त सी एस आर ग्रांट के तहत विद्यालय में दो कक्षा कक्ष मय बरामदा, मुख्य दरवाजा ,200 फीट चार दिवारी एवं विद्यालय की समस्त चार दिवारी की फेंसिंग का कार्य जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख रुपए है का भी शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में श्री विजय कुमार भालके माइंस मैनेजर श्री अभिषेक शर्मा उप मुख्य अभियंता , पी ई ई ओ पलाना श्रीमती सुमन चौधरी शाला की उप प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता बिश्नोई आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाला के शारीरिक शिक्षक श्री बी डी हर्ष ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |