
इस नगरपालिका के चेयरमैन का ममेरा भाई आया ट्रेन की चपेट में






इस नगरपालिका के चेयरमैन का ममेरा भाई आया ट्रेन की चपेट में
अनूपगढ। रामसिंहपुर के पास गांव 58 जीबी के नजदीक सुबह करीब 10 बजे सूरतगढ़ से अनूपगढ़ आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रामसिंहपुर पुलिस थाने के एएसआई चुन्नीलाल टीम के साथ मौके पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक के फोन पर परिजनों की कॉल आने पर मृतक की शिनाख्त घड़साना के गांव 5 एमडी के सतविंद्र सिंह उर्फ काका के रूप में हुई है।
पुलिस से सूचना मिलने मृतक के परिजन भी मौके में पहुंचे। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस के द्वारा शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां दोपहर करीब एक बजे पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
एएसआई चुन्नीलाल ने बताया- ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव 58 जीबी के पास रेलवे की बुर्जी संख्या 57/8-9 के बीच मे सूरतगढ़ से अनूपगढ़ आने वाली ट्रेन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना वह टीम के साथ मौके पहुंचे। उस दौरान मृतक के मोबाइल पर परिजनों की कॉल आ रही थी।
उन्होंने बताया कि परिजनों को मौके पर बुलाया गया और मृतक की पुष्टि की गई। पुष्टि होने के बाद मृतक के शव को अनूपगढ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक ने दुर्घटना से पहले की थी फोन पर घर बात
मृतक के बड़े भाई गुरमीत सिंह ने बताया- उसका भाई सतविंद्र सिंह अविवाहित था और ट्रक ड्राइवर था। सतविंद्र पिछले तीन महीनों ट्रक पर ड्राइवरी करने के लिए गया हुआ था। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 9:30 बजे सतविंद्र की कॉल आई थी तो उसने बताया कि वह घर आ रहा है।
गुरमीत सिंह ने बताया कि जब 10 बजे सतविंद्र के फोन पर कॉल की गई तो उन्हें पुलिस से पता चला कि सतविंद्र सिंह की ट्रेन हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक सतविंद्र सिंह घडसाना नगर पालिका के अध्यक्ष संदीप सिंह ढिल्लो का ममेरा भाई था। हादसे की सूचना मिलने पर चैयरमेन संदीप सिंह ढिल्लों सहित काफी ग्रामीण भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए।


