Gold Silver

सोशल मीडिया पर लाइव आकर अभद्रता कर दी जातिसूचक गालियां, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक मामला सामने आया है, जहां लाइव आकर एक व्यक्ति द्वारा अनर्गल और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस संबंध में मैनसर निवासी मघाराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल ने बगसेउ निवासी रामसिंह पुत्र किशनाराम बिश्नोई के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

परिवादी ने आरोप लगाया है कि रामसिंह ने 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच सोशल मीडिया पर लाइव आकर न केवल उनके और उनके परिवार के खिलाफ गलत टीका-टिप्पणी की बल्कि गंदी जातिसूचक गालियां भी दीं।

जसरासर पुलिस ने मघाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नोखा सीओ हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Join Whatsapp 26