स्वर्णकार प्रीमियर लीग : नवाब इलेवन जयपुर व करनी क्लब नागौर ने जीते मैच

स्वर्णकार प्रीमियर लीग : नवाब इलेवन जयपुर व करनी क्लब नागौर ने जीते मैच

बीकानेर। स्वर्णकार प्रीमियर लीग में नवाब इलेवन जयपुर व सोनी किंग्स बीकानेर के बीच महा मुकाबला खेला गया। जिसमें नवाब इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए। सोनी किंग्स बीकानेर की टीम 135 के स्कोर पर ढेर हो गई। दूसरा मैच करनी क्लब नागौर ने आज एआर क्लब जोधपुर को 27 रनों से हराया। नागौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए जवाब में जोधपुर ने 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। जिसमें नागौर के निखिल सोनी ने 53 रन का योगदान दिया और लक्की लावट ने 3 विकेट लिए और 19 रन बना कर मेन ऑफ द मैच रहे। समाज अध्यक्ष मनीष लांबा ने आज जितने वाले खिलाडिय़ों को खेल भावना के अनुरूप खेलने से विजेता टीम को बधाई दी। जोधपुर टीम के कप्तान माणक खजवाणीया बीकानेर स्वर्णकार समाज से मीडिया प्रभारी अनिल सोनी,रवि सोनी,राजेश सोनी,अशोक सोनी,द्वारका प्रसाद सोनी इस टूर्नामेंट की भव्यता को देखकर खूब सराहना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |