कोलायत के सभी मंडल अध्यक्षों के नाम किये होल्ड, चर्चाओं का बाजार गर्म

कोलायत के सभी मंडल अध्यक्षों के नाम किये होल्ड, चर्चाओं का बाजार गर्म

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार देररात को बीजेपी ने बीकानेर शहर के नौ मंडल अध्यक्षों की घोषणा करने के बाद सोमवार दोपहर को देहात मंडल अध्यक्षों की लिस्ट भी शामिल आ गई। जिसमें 16 मंडल अध्यक्षों के नाम है, 11 मंडल अध्यक्षों के नामों को अभी पार्टी ने होल्ड कर रखा है। हालांकि शहर से गंगाशहर मंडल अध्यक्ष का नाम भी फिलहाल घोषित नहीं किया है। ऐसे में देहात व शहर दोनों मिलाकर पार्टी को अभी 12 मंडल अध्यक्ष घोषित करने है। संभावना है जल्द ही इन नामों पर फंसा पेच सुलझ जाएगा और नाम घोषित किये जाएंगे, हालांकि 10 जनवरी पार्टी आलकमान द्वारा अंतिम तिथि दे रखी है, इस तारीख से पहले-पहले हर हाल में सभी मंडल अध्यक्ष घोषित करने होंगे। होल्ड किये मंडल अध्यक्षों में सर्वाधिक कोलायत से है, जहां सात मंडल अध्यक्षों की घोषणा होनी है, यहां पेच कहां फंसा हुआ है, इसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों के अनुसार नेताओं में अध्यक्षों के नामों पर आम सहमति नहीं बनने के कारण पार्टी ने एकबारगी घोषणा को होल्ड किया है, जैसे ही सहमति बन जाएगी, नाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, लूणकरणसर व खाजूवाला से एक-एक तथा श्रीडूंगरगढ़ से दो मंडल अध्यक्ष घोषित करने भी शेष है। इसी तरह, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष का नाम घोषित नहीं होने के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि पार्टी के तीन बड़े नेताओं ने अपने-अपने नाम भेजे हैं, तीनों में एक नाम पर सहमति नहीं बन पायी है, ऐसे में यहां बड़ा पेच फंसा हुआ है। हालांकि कुछ लोग यह भी बता रहे है कि गंगाशहर में मंडल में नए कार्यकर्ता के नाम पर मुहर लगी थी, जो पुराने कार्यकर्ताओं को रास नहीं आई, इस कारण नाम को फिलहाल होल्ड कर रखा है। संभावना है कल या परसो तक सभी मंडल अध्यक्षों की पिक्चर क्लियर हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |